फ़ॉलोअर

मंगलवार, 7 मई 2013

कई माह के बाद एक हम्द ए पाक पेश ए ख़िदमत  है

हम्द ए बारि ए ता’ला
________________________


ऐ मालिक ए सज़ा ओ जज़ा ,सादिक़ ओ अमीं
ऐ ख़ालिक़ ओ रहीम ओ वली ,रब्बुल आलमीं

दरिया, पहाड़ तूने बनाए जहान में
और वो परिंद उड़ते हैं जो आसमान में
इन्साँ को बख़्शी इल्म की दौलत क़ुरान में

ऐ मालिक ए सज़ा................................
ऐ ख़ालिक़ ओ रहीम.............................

जीने का हम को तूने सलीक़ा सिखा दिया
राह ए बहिश्त तेरे नबी(स.अ.) ने बता दिया 
तेरि रज़ा से ईसा ने मुर्दा जिला दिया

ऐ मालिक ए........................................
ऐ ख़ालिक़ ओ ....................................


वो दिन हो या कि रात नुमायाँ जगह जगह
हर शै में तेरी ज़ात नुमायाँ जगह जगह
मालिक तेरी सिफ़ात नुमायाँ जगह जगह

ऐ मालिक ए ........................................
ऐ ख़ालिक़ ओ .....................................


माँ , बाप ख़ानदान का साया दिया मुझे
सद शुक्र है कि माँ का भी रुतबा दिया मुझे
लौह ओ क़लम का क़ीमती तोहफ़ा दिया मुझे

ऐ मालिक ए .......................................
ऐ ख़ालिक़ ओ .....................................
__________________________________________________