फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 16 जुलाई 2010

मुतफ़र्रेक़ात

बसिल्सिल ए वेलादत ए इमाम हुसैन (अ.स.)

मुतफ़र्रेक़ात
-----------------
ज़िक्र जब छिड़ गया इबादत का 
लब पे नाम आ गया शहादत का
********************************
हो कोई ज़ात,कोई क़ौम या गिरोह कोई
दरे इमाम खुला है हर इक नफ़स के लिये
*********************************
वतन को छोड़ना जंगल में आ के बस जाना
ये ग़म उठाए थे इस्लाम की बक़ा के लिए
*********************************
फ़र्श ए अज़ा से इल्म की शम’एं जला के उठ
किरदार ए शाह ज़ह्न की इक इरतेक़ा भी है
*********************************
इंसानियत के वास्ते जो इक सबक़ बनी
तारीख़साज़ ऐसी कोई करबला भी है?
********************************
दहशत गरी से पाक है दीन ए मुहम्मदी
इंसानियत तो रूह है दीनी नेसाब की
********************************
रोक ली शब्बीर ने तलवार जब आई नेदा
अए मुजाहिद तेरे इस सब्र ओ क़ेना’अत को सलाम
*************************************

17 टिप्‍पणियां:

  1. इमाम हुसैन (अ.स) का जन्म दिन मुबारक.
    रोक ली शब्बीर ने तलवार जब आई नेदा
    अए मुजाहिद तेरे इस सब्र ओ क़ेना’अत को सलाम

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत देर से मुबारकबाद देने आई हूं....मुबारक हो.
    हो कोई ज़ात,कोई क़ौम या गिरोह कोई
    दरे इमाम खुला है हर इक नफ़स के लिये
    क्या कहूं? चुपचाप आत्मसात कर रही हूं.

    जवाब देंहटाएं
  3. दहशत गरी से पाक है दीन ए मुहम्मदी
    इंसानियत तो रूह है दीनी नेसाब की
    इस्मत साहिबा......
    मुबारक....मुबारक.....मुबारक
    आपके क़लम....
    आपके..कलाम को एक बार फिर सलाम

    जवाब देंहटाएं
  4. हो कोई ज़ात,कोई क़ौम या गिरोह कोई
    दरे इमाम खुला है हर इक नफ़स के लिये .
    Wah Wah .

    जवाब देंहटाएं
  5. हो कोई ज़ात,कोई क़ौम या गिरोह कोई
    दरे इमाम खुला है हर इक नफ़स के लिये
    bahut khoob...
    bahut sunder laga..

    जवाब देंहटाएं
  6. KHOOBSOORAT POST.. KATHIN SHABDO KE HINDI ARTH BHI DIYE RAHTE , TO AUR ACHHA HOTA...

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत देर से ही सही मुबारक कबूल कर लीजिये। कई दिन से नेट से दूर थी। बहुत बहुत मुबारक ।

    जवाब देंहटाएं
  8. हो कोई ज़ात,कोई क़ौम या गिरोह कोई
    दरे इमाम खुला है हर इक नफ़स के लिये
    ..बहुत खूब.

    जवाब देंहटाएं
  9. namaste ji. aapko padhne ke liye mujhe kaffi mehanat karani padi.urdu shabdonko mai bahut kam janti hon.vyse mere blog par padharneka bahut bahut shukriya.........

    जवाब देंहटाएं
  10. Ramadan Kareem Ismat ji .
    may your prayers and fasting be accepted!

    जवाब देंहटाएं
  11. मुबारक हो , मुबारक हो , बहुत बहुत मुबारक हो ।
    रमजान मुबारक हो ।

    जवाब देंहटाएं
  12. आप सब का बहुत बहुत शुक्रिया
    अल्पना जी इस दुआ की बहुत ज़रूरत है

    जवाब देंहटाएं
  13. Ismat jee aapse gujarish hai ki mushkil shabdon ke arth de diya karen to hum jaise bhee uska asali lutf utha payen
    हो कोई ज़ात,कोई क़ौम या गिरोह कोई
    दरे इमाम खुला है हर इक नफ़स के लिये
    this one went to heart.

    जवाब देंहटाएं