फ़ॉलोअर

बुधवार, 24 नवंबर 2010

बस न जाने क्यों ज़ह्न में एक ख़याल आया और शेर में ढल गया
एक शेर 
_______________
"मैं आसी हूं मगर दुनिया की तूने  ने’मतें  बख़्शीं
कहां से लाऊं शुक्राने  के मैं  अल्फ़ाज़ ऐ मौला"

14 टिप्‍पणियां:

  1. इस्मत जी बहुत खूबसूरत शेर है। शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत खूबसूरत शेर है इस्मत साहिबा...
    और दो शेर याद दिला गया...
    1- तू अगर मुझे नवाज़े ये तेरा करम है वरना
    ...तेरी रहमतों का बदला मेरी बंदगी नहीं है
    और सईद खां सईद का ये शेर भी मुझे बहुत पसंद है-
    2- मेरे गुनाह की हद है तेरे करम की नहीं
    ...तू बख्श देता है छोटे से इक बहाने पर

    जवाब देंहटाएं
  3. ये तो दिल से निकली एक सच्ची आवाज़ है इस्मत. सच है, उस सर्वशक्तिमान का शुक्रिया अदा करने के लिये शब्द हैं ही कहां हमारे पास?

    जवाब देंहटाएं
  4. ब्लॉग पर आने का बहुत-बहुत शुक्रिया....बेहद खूबसूरत शे'र

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही खूबसूरत शब्‍द ...दिये हैं आपने इन पंक्तियों में ....।

    जवाब देंहटाएं
  6. इस्मत जी ,
    बहुत ही खूबसूरत शेर है !
    मुबारक हो !
    -ज्ञानचंद मर्मज्ञ

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत ही ख़ूबसूरत शेर है
    और इसी बहाने शाहिद मिर्ज़ा के भी दो शेर पढने को मिल गए
    बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
  8. इस्मत जी,
    नमस्कारम्‌!

    यह एक उम्दा शे’र है! बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  9. बेहद ख़ुबसुरती से ख़ुदा से ग़ुज़ारीश की है आपने!!!!

    जवाब देंहटाएं