फ़ॉलोअर

रविवार, 20 फ़रवरी 2011

नात

माह ए रबीउल अव्वल के मुबारक मौक़े पर एक नात पेश ए ख़िदमत  है

नात
*********
तस्लीम भी करेगी क़यादत रसूल (स.अ.) की
दुनिया समझ चुकी है ज़रूरत रसूल (स.अ.) की
*****
किरदार ऐसा था कि ज़माने के रू ब रू
शफ़्फ़ाफ़ आईने सी थी अज़मत  रसूल (स.अ.) की
*****
आलिम वही है शख़्स कि जो बा अमल रहे
तालीम दे गई हमें फ़ितरत रसूल (स.अ.) की 
*****
मेराज  जब हुई तो  ज़माना समझ गया
किस दर्जा है बलंद इबादत रसूल(स.अ.) की 
*****
अल्लाह के नबी का वो एख़लाक़ था ’शेफ़ा’ 
है आज भी दिलों पे हुकूमत रसूल (स.अ.) की

*******************************************

15 टिप्‍पणियां:

  1. अल्लाह के नबी का वो एख़लाक़ था ’शेफ़ा’
    है आज भी दिलों पे हुकूमत रसूल (स.अ.) की
    बहुत सुन्दर नात. आभार.

    जवाब देंहटाएं
  2. किरदार ऐसा था कि ज़माने के रू ब रू
    शफ़्फ़ाफ़ आईने सी थी अज़मत रसूल (स.अ.) की

    बेशक...
    बहुत ही खूबसूरत नात है इस्मत साहिबा.

    जवाब देंहटाएं
  3. तस्लीम भी करेगी क़यादत रसूल (स.अ.) की
    दुनिया समझ चुकी है ज़रूरत रसूल (स.अ.) की
    बहुत सुंदर, धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  4. अल्लाह के नबी का वो एख़लाक़ था ’शेफ़ा’
    है आज भी दिलों पे हुकूमत रसूल (स.अ.) की
    बहुत ही खूबसूरत
    इस्मत जी नात क्या होती है इसके बारे मे कुछ तफ्सील से बतायें। नात बहुत अच्छी लगी। धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  5. आलिम वही है शख़्स कि जो बा अमल रहे
    तालीम दे गई हमें फ़ितरत रसूल (स.अ.) की

    बहुत ही खूबसूरत नात ...
    पढ़ते ही सर अक़ीदत से झुक गया

    जवाब देंहटाएं
  6. रसूले पाक की शान में पेश इस नात का हर शेर दिल में उतर गया !

    किरदार ऐसा था कि ज़माने के रू ब रू
    शफ़्फ़ाफ़ आईने सी थी अज़मत रसूल (स.अ.) की

    बहुत बहुत शुक्रिया इस्मत जी !

    जवाब देंहटाएं
  7. " आलिम वही है शख़्स कि जो बा अमल रहे
    तालीम दे गई हमें फ़ितरत रसूल (स.अ.) की "

    क्या बात है !!
    सरलता से कहा गया यह शेर सीधे दिल में जगह बनाने में कामयाब है !!शुभकामनायें !!

    जवाब देंहटाएं
  8. vandana tumhara yahan ana mujhe hamesha hi bahut achchha lagta hai
    @shahid sahab ap ko pasand aya bahut bahut shukriya
    @raj ji shukriya ap ka ana award hai mere liye
    kshama ji bahut bahut shukriya ap ki tippanee meri hausala afzai karti hai
    @nirmala ji bahut bahut dhanyavad bas aasheervaad banae rakhiye
    @daanish sahab ap ko pahli bar yahan dekh kar khushi hui
    @gyanchand ji aur
    @sateesh ji bahut bahut shukriya

    जवाब देंहटाएं
  9. आलिम वही है शख़्स कि जो बा अमल रहे
    तालीम दे गई हमें फ़ितरत रसूल (स.अ.) की.

    बहुत ही सुंदर. हर शेर लाजवाब है. फिर खुदा की इबादत है अच्छा होना ही था. बधाईयाँ.

    जवाब देंहटाएं
  10. किरदार ऐसा था कि ज़माने के रू ब रू
    शफ़्फ़ाफ़ आईने सी थी अज़मत रसूल (स.अ.) की
    lafzon ko khoobsoorati se piroya hai aapne

    जवाब देंहटाएं
  11. अल्लाह के नबी का वो एख़लाक़ था ’शेफ़ा’
    है आज भी दिलों पे हुकूमत रसूल (स.अ.) की
    SUBHAN ALLAH BEHTARIN NAAT-E-PAK.

    जवाब देंहटाएं